मिर्ज़ापुर-2′ पर लग गया ‘धब्बा’ उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक ने भेजा नोटिस
Amazon Prime की बवाली वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर-2’ एक बार फिर बवाल में घिर गई है. इस बीच हिंदी के मशहूर उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक ने सीरीज़ के कंटेंट पर सवाल उठाया है
दरअसल उनका कहना है कि सीरीज़ ने उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश की है.
‘मिर्ज़ापुर-2’ के एक सीन में उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक लिखे उपन्यास ‘धब्बा’ के कंटेंट को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया है.
उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक ने लिखा, ‘मिर्ज़ापुर-2’ में सत्यानंद त्रिपाठी उपन्यास पढ़ने के दौरान बलदेव राज नाम के किसी शख़्स का जिक्र कर रहे हैं, लेकिन मेरे इस उपन्यास में इस नाम का ऐसा कोई पात्र नहीं है. इससे गलत देखाया गया है.
और उन्होंने कहा लोग सोचेंगे कि मैंने पब्लिसिटी पाने के लिए पॉर्नोग्राफ़ी लिख डाली. मैं इसे अपने ख़िलाफ़ साजिश मानता हूं.
उन्होंने कहा मैं बस इतना चाहता हूं कि इस सीन को वेब सीरीज़ से हटाया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन सीरीज़ के लेखकों, निर्माताओं और अभिनेता के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही शुरू करनी पड़ेगी.