पैगंबर हजरत मोहम्मद के पवित्र संदेश

Eid-E-Milad 2020: पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर पड़े उनके पवित्र संदेश

आज पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिवस है. इस दिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के तौर पर मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक इस्लाम के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख, 571ईं. के दिन ही इस्लाम के सबसे महान नबी और आखिरी पैगंबर का जन्म हुआ था.

Eid-E-Milad 2020: Holy Message of Prophet Hazrat Mohammed
Eid-E-Milad 2020: Holy Message of Prophet Hazrat Mohammed

दुनिया भर के मुसलमान उनकी जन्म की खुशी में मस्जिदों में नमाज़ें अदा करते हैं. रातभर मोहम्मद को याद कर प्रार्थनाएं कर जुलूस निकालते हैं, मजलिसे करते हैं. इसके साथ ही पैगंबर मोहम्मद साहब की दी गई शिक्षाओं और पैगामों को पढ़ा जाता है. बता दें पैगंबर हजरत मोहम्मद ने ही इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया था

Eid-E-Milad 2020: Holy Message of Prophet Hazrat Mohammed
Eid-E-Milad 2020: Holy Message of Prophet Hazrat Mohammed

पढे उनके पवित्र संदेश जो उन्होंने दुनिया को दिए

जो ज्ञान का आदर करता है

वह मेरा आदर करता है

विद्वान की कलम की स्याही

शहीद के खून से अधिक पाक है

ज्ञान को ढूंढने वाला अज्ञानियों के बीच

वैसा ही है जैसे मुर्दों के बीच जिंदा

ज्ञानियों के साथ बैठना इबादत है

मजदूर को उसका मेहनताना

उसके पसीने के सूखने से पहले दे दें

वह आदमी जन्नत में दाखिल नहीं हो सकता

जिसके दिल में घमंड का एक कण भी मौजूद हो

सबसे अच्छा आदमी वह है

जिससे मानवता की भलाई होती है

जिसके पास एक दिन और एक रात का भी खाना है

 उसके लिए भीख मांगना मना है

सबसे अच्छा मुसलमान घर वह है

जहां यतीम पलता है

सबसे बुरा मुसलमान घर वह है

जहां यतीम के साथ दुर्वव्यवहार किया जाता है

भूखे को खाना दो, बीमार की देखभाल करो

अगर कोई अनुचित रूप से बंदी बनाया गया है तो उसे मुक्त करो

आफत के मारे प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करो

भले ही वह मुसलमान हो या गैर मुस्लिम

जो ज्ञान की खोज में घर-बार छोड़ देता है

वह अल्लाह के रास्ते पर चलता है

यहां तक के वह वापस लौटे

अल्लाह के सभी प्राणी उसका परिवार हैं

अल्लाह उसे सबसे अधिक चाहता है

जो अल्लाह के प्राणियों की ज्यादा से ज्यादा भलाई करता है

जो व्यक्ति कदम उठाए ज्ञान पाने के लिए

उसके कदम उठाने से पहले

उसके गुनाह माफ कर दिए जाते हैं

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *