Nityananda started visa and flight service for his country Kailasa

भगोड़े स्वामी नित्यानंद का नाम तो अपने सुना होगा जिन्होंने कैलासा नाम का देश बनाया था अब उन्होंने वह जाने के लिए वीज़ा और फ़्लाइट सर्विस शुरु कर दी है.

बलात्कार जैसे संगीन आरोपों से घिरे भगोड़े स्वामी नित्यानंद का नाम तो अपने सुना होगा जिन्होंने कैलासा नाम का देश बनाया था अब उन्होंने वह जाने के लिए वीज़ा और फ़्लाइट सर्विस शुरु कर दी है.

swami nityanand
swami nityanand

स्वामी नित्यानंद ने साउथ अमेरिकी देश ‘इक्वॉडोर’ के नज़दीक एक टापू ख़रीद कर उसे नया देश घोषित कर दिया है जिसका नाम रखा है ‘कैलासा’. पिछले साल ख़बर आई थी कि, भगोड़े बाबा ने टापू ख़रीद कर ‘कैलासा’ नाम का एक नया हिंदू राष्ट्र बनाया है.

swami nityanand
swami nityanand

अब इससी कारनामे को आगे बड़ा कर उसने अपने देश की करेंसी, वीज़ा और फ़्लाइट सर्विस की घोषणा भी कर दी है.

swami nityanand
swami nityanand

बता दें कि स्वामी नित्यानंद ने ‘कैलासा’ की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों के लिए ऑस्ट्रिया से कैलासा तक की ‘गरुडा’ नाम की चार्टर फ़्लाइट सर्विस की घोषणा भी की है. और इसके साथ ही 3 दिन का वीज़ा भी दिया जा रहा है. अगेर काही घूमने का प्लान बना रहे है तो आप स्वामी जी के देश जा सकते है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *