पूनावाला ने कहा कि एक बात जिसे लोग महसूस नहीं रहे हैं, वो ये है कि हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से एक हैं, इतनी बड़ी आबादी के लिए टीकाकरण अभियान 2-3 महीने के भीतर किसी हाल में पूरा नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसमें कई कारक और चुनौतियां शामिल हैं. पूरी दुनिया की आबादी को पूरी तरह से टीका लगने में 2-3 साल लगेंगे.
उन्होंने आगे कहा की SII ने 6 करोड़ 50 लाख से अधिक खुराकें वितरित की हैं, भले ही हमें अमेरिकी फार्मा कंपनियों के दो महीने बाद EUA प्राप्त हुआ हो. यदि हम उत्पादित और वितरित कुल खुराकों को देखें, तो हम दुनिया में शीर्ष तीन में शुमार हैं.
हम यह दोहराना चाहेंगे कि हमने भारत में लोगो को दरकिनार करके कभी भी टीकों का निर्यात नहीं किया है और देश में टीकाकरण अभियान के समर्थन में हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.