नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस साल, NEET-UG 2021 की परीक्षा की तारीख 12 सितंबर, 2021 है. एडमिट कार्ड में रोल नंबर, प्रश्न पत्र माध्यम, रिपोर्टिंग समय, गेट बंद करने का समय, परीक्षा केंद्र का पता आदि जैसे विवरण होंगे.
NEET PG 2021 admit card: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2- “NEET PG 2021 admit card” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
इस साल लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने NEET 2021 के लिए पंजीकरण कराया है. यह एक पेन-पेपर आधारित परीक्षा है. इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी से बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं.