करियर एक्सपर्ट के निर्देशक गौरव त्यागी, के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा हैं, इस बार NEET का कट ऑफ गत्त वर्ष से ज्यादा जा सकती हैं
एनएमसी यानी नेशनल मेडिकल काउंसिल ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा के संबंध में बीते 07 जनवरी को हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया था।
विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नए सत्र के दाखिलों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (PG) 2021 की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। एनबीई ने परीक्षा की तारीख की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल, 2021 को किया जाएगा।
इस परीक्षा को कंप्यूटर आधारित मोड़ में कराया जायेगा। पिछले साल के महामारी कोविड -19 के संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने NEET PG 2021 को स्थगित कर दिया था।
तब से ही इस परीक्षा का आयोजन जल्द होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, मेडिकल कॉलेजों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी लंबे समय से परीक्षा की तारीखों की घोषणा होने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
यह परीक्षा हर साल मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा सीटों के लिए आयोजित की जाती है.
करियर एक्सपर्ट के निर्देशक गौरव त्यागी, के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा हैं, इस बार का कट ऑफ गत्त वर्ष से ज्यादा जा सकती हैं, मूलतः इसका कारण उन्होंने बताया हैं, बच्चों को कोरोना महामारी के कारण अत्यधिक समय मिला गया हैं और ऑफलाइन क्लासेज नहीं होने के कारण बच्चे क्लासेज से दूर रहे है, परंतु इसका सुधार बचे समय में किया जा सकता है , इसके लिए उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए हैं. जैसे छात्र revision ऑनलाइन क्लासेज पुनः शुरू कर दें।
पर्टिकुलर सब्जेक्ट का टेस्ट दें।
NEET PG प्रवेश परीक्षा में 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) सीटें, 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) सीटें, और 1,979 PG डिप्लोमा सीटें 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलता है, तो आप पहले यह निर्धारित कर ले की आपको कौन – सि ब्रांच लेनी हैं, फिर उसके अनुसार मार्क्स कैलकुलेट कर लें।
परीक्षा कक्षा में इस बात को जहन में बिल्कुल बिठाये रखें की जितना आता हैं, उतना ही करना हैं, वरना इसका परिणाम नकरात्मक भी हो सकता हैं।
छात्र बचे समय में उसी टॉपिक पे ध्यान दे जिसपे आपकी पकड़ बनी हैं। इस बात की आवश्कयता नहीं है की पूरा सिलेबस कवर करना हैं।
और इस बात का बिल्कुल ध्यान रखें की की आपकी इंटर्नशिप कब खत्म हो रही हैं, क्योंकि आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि केवल वे छात्र जो 30 जून, 2021 को या उससे पहले अपनी इंटर्नशिप पूरी कर लेंगे, NEET PG 2021 के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं.
इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है।
बच्चों को काफी समय मिला हैं, और बेहतर परिणाम के लिए , इन सभी विकल्प को अपनाए।