in surat truck crushes 18 people sleeping on roadside 15 killed

इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 14 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि 1 मज़दूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी 6 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

गुजरात के शहर सूरत में एक बहुत दर्दनाक हादसा हुआ है. सूरत के पिपलोद गांव में एक डंपर ने सड़क किनारे सो रहे 18 लोगों को कुचल दिया.

अफ़सोस की बात ये है के इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 14 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि 1 मज़दूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी 6 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

in surat truck crushes 18 people sleeping on roadside 15 killed
in surat truck crushes 18 people sleeping on roadside 15 killed

हादसा देर रात क़रीब 12 बजे के आसपास हुआ था. दरअसल गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद ट्रक नियंत्रण खोकर सड़क किनारे सो रहे लोगों पर चढ़ गया था.

इस हादसे में मरने वालों में 8 पुरुष, 5 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. ये सभी लोग ग़रीब मज़दूर थे. ये सभी प्रवासी मज़दूर राजस्थान से थे, जो निर्माण कार्य करने सूरत आए थे.

सूरत की SP उषा राडा ने बताया कि, ये ट्रक किम से मांडवी जा रहा था. ट्रक ने तड़के किम-मांडवी रोड के किनारे सो रहे मज़दूरों को कुचल दिया था.

गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक सड़क के दूसरी ओर जा पहुंच गया था और सड़क किनारे सो रहे मज़दूरों को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल ट्रक चालक को गिरफ़्तार कर लिया है.

पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की घोषणा की

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *