नासा ने Tokyo Olympics की एक रात की फोटो शेयर की है, जो अंतरिक्ष से ली गई है. जिसमें जापान की राजधानी को ओलंपिक खेलों के “जादू के साथ” आश्चर्यजनक रूप से चमकते दिखाया गया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, कि फोटो को International Space Station पर सवार अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा लिया गया था, जिसमें शेन किम्ब्रू भी शामिल थे.
इस तस्वीर ने टोक्यो को सफेद रोशनी से रोशन दिखाया. महामारी के कारण एक साल की देरी के बाद जापान में ग्रीष्मकालीन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर अब काफी तेजी से वायरल हो रही है.
ओलंपिक खेलों के दौरान कई खेल, कुछ रात में खेले जाते हैं, इसलिए उचित प्रकाश व्यवस्था की आवश्यकता होती है. नासा ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, “ओलंपिक रात को रोशन करता है.” नासा के मुताबिक, ये तस्वीर शेन किम्ब्रू ने ली है. बता दें कि वो इस वक्त अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में नासा स्पेसएक्स क्रू-2 मिशन के कमांडर हैं.
इस फोटो पर अबतक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग लगातार ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. ये फोटो लगभग 402 किमी की औसत ऊंचाई से ली गई है.