myanmar's military stages coup declares 1 year emergency

सरकार और सेना के बीच सत्ता को लेकर काफ़ी दिनों से तनाव बना हुआ था. अब सेना ने देश के राष्ट्रपति समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

भारत का एक पड़ोसी मुल्क परेशानियों से जूझ रहा है दरअसल म्यांमार में सेना ने तख़्तापलट कर देश का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है. इसके अलावा 1 साल के लिए आपातकाल भी घोषित कर दिया है.

दरअसल सरकार और सेना के बीच सत्ता को लेकर काफ़ी दिनों से तनाव बना हुआ था. अब सेना ने देश के राष्ट्रपति समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है. म्यांमार की चर्चित नेता ‘आंग सा सू’ को भी जेल में बंद कर दिया है और सेना प्रमुख को कार्यकारी राष्ट्रपति चुना गया है.

myanmar's military stages coup declares 1 year emergency
myanmar’s military stages coup declares 1 year emergency

इस ख़बर के बाद अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए म्यांमार की मदद करने की बात कही है और दोषियों पर करवाई की करने बात भी कही है.

इसके साथ ही अमेरिका ने वहां की सेना को आगाह भी किया है कि अगर हालिया चुनाव के रिज़ल्ट के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई या फिर लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा.

पर अभी तक हिंदुस्तान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है म्यांमार और भारत के रिश्ते काफी आच्छे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *