mughals ki den hain ye indian garments

1526 से लेकर 1857 तक हिंदुस्तान पर मुग़ल साम्राज्य कायम था. मुग़लकाल में कई ऐसे शासक आये हैं, जिन्होंने भारत को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाया. मुग़ल शासकों ने देश को ऐतिहासिक स्मारक भी दिये हैं, जो आज भी देश की शान बने हुए हैं.

यही नहीं, मुग़ल हमें कुछ पोशाक भी विरासत में दे गये हैं. वो पोशाक जिन्हें सिर्फ़ आम जनता ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी पहनते हैं. चलिये देखते हैं वो कौन से कपड़े हैं, जो मुग़लों ने हमें विरासत में दिये हैं.

1. Gharara
Gharara
Gharara

आम तौर लड़कियां ग़रारा शादी-ब्याह जैसे समारोह में पहनती हैं. पर मुग़लकाल में महिलाएं इसे अपनी रोज़ की लाइफ़ में पहनती थीं.

2. Angharka
Angharka
Angharka

इसकी शुरुआत सम्राट अकबर ने की थी. उनका ये पसंदीदा पोशाक था, पर इस ड्रेस को लड़कियों ने पॉपुलर बनाया है. 

3. Farshi Pajama
Farshi Pajama
Farshi Pajama

फ़ारशी पायजामा उस युग में शासकों की भव्यता को दर्शाता था. आज भी ये लड़कियों का एक लोकप्रिय परिधान है, जिसे वो अधिकतर शादी या किसी त्योहार में पहने दिखती हैं.

4. Izar
Izar
Izar

मुग़लकाल में महिला और पुरुष दोनों Izar का उपयोग करते थे. कई महिलाएं इसे डेली लाइफ़ में भी पहनती हैं. 

5. Anarkali
 Anarkali
Anarkali

नुरजहां मुग़लकाल की उन महारानियों में से थी जो अपनी सादगी के लिये मशहूर थीं. अनारकली सूट नूरजहां का फ़ेवरेट पहनावा था, जो कि आज भी पॉपुलर है.

6. Front Open Jacket
Front Open Jacket
Front Open Jacket

मुमताज़ महल ने फ़्रंट ओपन जैकेट के ज़रिये दुनिया को एक स्टाइलिश फ़ैशन दिया.

7. Salwar
Salwar
Salwar

मुग़लकाल में महिलाएं शलवार-सूट पहन कर ही मुग़ल दरबार में जाया करती थीं, आज भी शलवार-सूट लड़कियों की ज़िंदगी का अहम पहनावा है. 

source; scoopwhoop

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *