बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है.
2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं. इसी दौरान गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार को आज अलग ही अंदाज़ में देखा गया.
प्रेम कुमार जब पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो इस दौरान उन्हें भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल छाप वाले मास्क पहने हुए पाया गया. उनके चुनाव चिन्ह वाले मास्क को देखकर जब आचार संहिता को लेकर सवाल उठाया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी मंशा नियम उल्लंघन की नहीं है.
अब ये तो वही जाने की उनकी मंशा क्या थी लेकिन जहां तक है मतदान के पूरे नियमों का पालन करना उनकी जिम्मेदारी है जो उन्हें अपने ध्यान में रखना चाहिए था.