Animal medicine being given to youth in the name of body building

बॉडी बनाने के नाम पर युवाओं को दी जा रही पशुओं की दवा, पांच जिम संचालक गिरफ्तार

आज कल युवाओ मे बॉडी बनाने की होड लागि हुई है. बॉडी बनाने के चक्कर मे पता नहीं क्या क्या खा रहे है युवा ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर थाना नगर कोतवाली पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम ने जिले में कई जिमों में छापेमारी करते हुए बड़ा खुलासा किया है। शहर के जिम में युवाओं काे स्टेरॉयड और पशुओं की प्रतिबंधित दवा दी जा रही थी। पुलिस टीम ने ड्रग्स विभाग के साथ शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में पांच जिम संचालकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई हैं।

Animal medicine being given to youth in the name of body building
Animal medicine being given to youth in the name of body building

कंबोडिया, रूस,थाईलैंड से आई दवाई

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मीडिया को बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार जिम संचालकों से युवाओं को दी जा रही जानलेवा दवाएं बरामद हुई हैं। यह दवाई बिना उचित लाइसेंस के कंबोडिया, रूस, थाईलैंड आदि विदेश से आयातित कर जिम संचालकों द्वारा मंगाई गई है।

Animal medicine being given to youth in the name of body building
Animal medicine being given to youth in the name of body building

उन्होंने बताया कि जिम संचालक बॉडी बनाने के नाम पर युवाओं इस तरह की जानलेवा दवा दे रहे थे, जो जानवरों को भी दी जाती है। बेहद सस्ते दामों में खरीदी गई इस दवा को महंगे दामों पर बेचा जा रहा था। इन दवाइयों के प्रयोग से जिम करने आए युवाओं की किडनी खराब होना, हड्डियों पर हानिकारक प्रभाव होना और शरीर में बेचैनी आदि शारीरिक प्रभाव पड़ता है। ऐसी ही दवाइयों से ही छोटे छोटे बच्चों की मौत हो रही है

Animal medicine being given to youth in the name of body building
Animal medicine being given to youth in the name of body building

GYM संचालकों के पास से बहुत खतरनाक दवैया मिली है

इनमे एडीनोसाइन मोनोफॉस्फेट इंजेक्शन, मेपीन्तरिनमाइन सल्फेट, ट्रेनबलून, एएमपी, रिडेक्स ट्रोपिन, फ्रॉग आर/पी, विन 100- स्टेनजोलोल, आदि प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई हैं। पुलिस ने दीपक धीमान पुत्र ओमप्रकाश धीमान निवासी नई मंडी, शाहिद पुत्र मोहम्मद शहीद निवासी खालापार, फुरकान पुत्र इकबाल निवासी सरवट, अर्जुन कोरी पुत्र जगत सिंह निवासी रामपुरी थाना कोतवाली, मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल बासित निवासी लद्दावाला को मौके से गिरफ्तार किया है।

Animal medicine being given to youth in the name of body building
Animal medicine being given to youth in the name of body building

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। SSP ने बताया कि अब अगला टारगेट इन प्रतिबंधित दवाओं को बेचने वाले मेडिकल स्टोर होंगे। SSP ने कोतवाली पुलिस की इस गुडवर्क के लिए जमकर तारीफ की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *