Many Dead Bodies Found in Ganga river at Buxar;

बिहार के बक्सर गंगा घाट पर लाशों का अंबार मिला है चौसा के बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि ये करीब 40 से 45 लाशें होंगी, जो अलग अलग जगहों से बहकर महदेवा घाट पर आ कर लग गई हैं. उन्होंने बताया कि ये लाशें हमारी नहीं हैं.

कोरोना के इस घड़ी मे जहा चारों तरफ अफरा तफरी का माहोल वही बिहार के बक्सर गंगा घाट पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है दरअसल वहा लाशों का अंबार मिला है. चौसा के बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि ये करीब 40 से 45 लाशें होंगी, जो अलग अलग जगहों से बहकर महदेवा घाट पर आ कर लग गई हैं.

आगे वो कहते है ये लाशें हमारी नहीं हैं. हम लोगों ने एक चौकीदार लगा रखा है, जिसकी निगरानी में लोग शव जला रहे हैं. ऐसे में ये शव उत्तरप्रदेश से बहकर आ रहे हैं और यहां पर लग जा रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि यूपी से आ रही लाशों को रोकने का कोई उपाय नहीं है.

अगर हम दूसरे पहलू पर बात करे तो कोरोना बक्सर सहित अनेक जिलो में फैल चुका है. पवनी निवासी नरेंद्र कुमार मौर्य बताते हैं कि चौसा घाट की स्थिति काफी दयनीय है. कोरोना संक्रमण के कारण यहां रोज 100 से 200 लोग आते हैं और लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लाशें गंगा में ही फेंक देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *