यूजर ने अपने ओवरहीट चार्जर पर कुकीज बनाने के लिए आटा रखा और चार्जर के लगातार इस्तेमाल से कुछ समय बाद गर्म होकर वो बेक हो गया.
ट्विटर यूजर ने MacBook power adaptor का कुछ इस तरह से इस्तेमाल किया कि लोग उसे देखकर हैरान हैं. इस ट्विटर यूजर ने अपने पावर एडाप्टर की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है.
@MIA_mea_ ने दिखाया कि कैसे मैकबुक के चार्जर का इस्तेमाल कर कुकीज बनाई जा सकती है. यूजर ने अपने ओवरहीट चार्जर पर कुकीज बनाने के लिए आटा रखा और चार्जर के लगातार इस्तेमाल से कुछ समय बाद गर्म होकर वो बेक हो गया.
लोगों को ये कुकीज बनाने का तरीका काफी पसंद आ रहा है. इस पोस्ट को 3.2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कुछ लोगों ने अपने ऐसे ही मजेदार अनुभव और तरीके शेयर किए और दिखाया कि कैसे उन्होंने भी चार्जर का अलग-अलग और फनी तरीके से इस्तेमाल किया.