Lockdown increased for a week in Delhi

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी की दिल्ली में 31 मई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इससे पहले लॉकडाउन की अवधि आज शाम को समाप्त होने वाली थी.

उन्होंने कहा कि आज फिर से हम सब दिल्ली के लोगों को तय करना है कि लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए या नहीं बढ़ाना चाहिए. अप्रैल के महीने में जब पूरे देश में कोरोना दूसरी लहर आई तो हालात बेहद खतरनाक थे. 

दिल्ली सबसे पहला राज्य था जिसने देश में सबसे पहले लॉकडाउन लगाया था. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर संक्रमण के मामले घटने का सिलसिला इसी तरह चलता रहा, लोग इसी तरह से अनुशासन का पालन करते रहे तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देंगे.

उन्होंने कहा कि एकदम से अनलॉक करना ठीक नहीं रहेगा, इसलिए 31 मई से धीरे-धीरे अनलॉक करना शुरू कर देंगे. सीएम ने कहा कि इस समय हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, दिल्ली के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की.

सीएम के अनुसार अगर सभी को वैक्सीन लग गई तो हम तीसरी लहर से बच सकते हैं, वरना तीसरी लहर के प्रकोप से बचना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने बताया कि हम केंद्र सरकार से लेकर विदेशी कंपनियों तक यह कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लग सके.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *