CM केजरीवाल ने कहा, कोरोना काफी तेजी के साथ कम हो रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमने कोरोना पर जो बढ़त बनाई है, हम नहीं चाहते हैं कि वे खत्म हो.” इसी लिए दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाया जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा दिल्ली में काफी अच्छी रिकवरी हो रही है. कोरोना काफी तेजी के साथ कम हो रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमने कोरोना पर जो बढ़त बनाई है, हम नहीं चाहते हैं कि वे खत्म हो, इसलिए हम लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने जा रहे हैं.
अगले सोमवार तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.”पिछले 24 घण्टे में साढ़े 6 हजार कोरोना केस आये हैं. संक्रमण दर भी कल से 1% घटकर 10% तक आ गयी है. उम्मीद करता हूं कि अगले एक हफ्ते में ज्यादा रिकवरी होगी. धीरे धीरे दिल्ली ट्रैक पर आ रही है. पाबंदियां पहले जैसी ही रहेंगी.
वैक्सीन पर अरविंद केजरीवाल
वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार को लिखा हुआ है. दोनों कंपनियों को भी वैक्सीन देने के लिए लिखा है, लेकिन वैक्सीन के आने का कोई इंडिकेशन नहीं है.