उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हिंसा में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत का मामला गरमा गया है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आज लखीमपुर खीरी जाने की तैयारी की है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ स्थित घर से निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
इसके बाद सपा सुप्रीमो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर ही बैठ गए. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अखिलेश यादव के लखनऊ स्थित घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है.