kisaan aandolan mein shaamil hone ja raha yuvak ho gaya kidnap

गांव मोगा निवासी किसान आकाश बुधवार रात को अपनी वरना कार से किसान आंदोलन में सिंधु बॉर्डर के लिए निकले थे।

पंजाब के पटियाला जिले के गांव मोगा रहने वाले किसान आकाश बुधवार रात को अपनी वरना कार से किसान आंदोलन में सिंधु बॉर्डर के लिए निकले थे।

करनाल के बतसाड़ा टोल प्लाजा के पास वह एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके थे। चाय पीने के बाद जब वह अपनी कार के पास पहुंचे तो चार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उन्हीं की कार में किसान का अपहरण कर लिया।

पानीपत पहुंचने पर बदमाशों ने कार को सेक्टर-29 थाना क्षेत्र की चौटाला रोड पर ले गए। यहां गुरुवार सुबह करीब 4 बजे बदमाशों ने आकाश से कार, मोबाइल और चांदी का कड़ा लूट लिया तथा किसान को सड़क किनारे फेंककर छाजपुर की और कार ले कर निकाल गए।

आकाश GT रोड पर पहुंचा और एक ढाबे के कारीगर से मोबाइल लेकर 100 नंबर पर कॉल की कुछ ही देर में सेक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आकाश ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.

उधर, सेक्टर-29 थाना प्रभारी राजवीर ने बताया कि अभी वह आकाश को साथ लेकर चौटाला रोड पर जांच के बाद करनाल के लिए निकले हैं। आकाश ने जिस ढाबे पर चाय पी थी, वहां की CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों तक पहुंचा जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *