इतनी बड़ी रक़म चार्ज कर रहे कपिल शर्मा अपने पहले डिजिटल डेब्यू के लिए
कॉमेडियन कपिल शर्मा को कोन नहीं जानता आज वो टीवी जगत के बहुत बड़े स्टार है. ये स्टार बहुत जल्द डिजिटल डेब्यू करने जा रहा है. चर्चा है कि कपिल एक वेब सीरीज़ करने वाले हैं और दिलचस्प बात ये है कि वो इसके लिए 20 करोड़ जैसी बडी रकम चार्ज कर रहे है.

दरअसल इस बात का ख़ुलासा द कपिल शर्मा शो पर कृष्णा अभिषेक ने किया है. कृष्णा ने मस्ती करते हुए कहा कि कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने डिजिटल डेब्यू के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. और ये भी बताया की इसकी शूटिंग शिमला मे होगी.

कपिल की लोकप्रित को देखते हुए देखते हुए उन्हें इतनी बड़ी रक़म मिलना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है.