ये टिप्स अपनाकर आप रह सकते हैं सुरक्षित
1 सैनिटाइज़ करें अपने सामान को
होटल स्टाफ़ आपका सामान सैनिटाइज़ करेगा. मगर एक बार रूम में सामान पहुंचने के बाद आपको ख़ुद अपना सामान एकदम अच्छे से दोबारा सैनिटाइज़ करना चाहिए.
2. अपना तकिया कवर, तौलिया ले कर जाएं
अपना तौलिया, तकिया कवर, बेड शीट्स लेकर जाएं. रूम में रखे बर्तनों को पहले साबुन से अच्छे से साफ़ करें फिर उपयोग में लें.
3.रूम की खिड़की खोलें वेंटिलेशन के लिए
आपने सुना या पढ़ा होगा कि बंद AC के कमरे वायरस का ख़तरा ज़्यादा हो सकता है. कोशिश करें कि ऐसा कमरा लें जिसमें खिड़की हो ताकि बाहर की हवा आपके कमरे में आ सके और वेंटिलेशन अच्छे से हो.
4. सैनिटाइज़ करें अपना कमरा
वैसे तो होटल में आपका कमरा पहले से ही सैनिटाइज़ होगा. लेकिन अपनी तरफ़ से पूरी तरह से श्योर होने में कोई बुराई नहीं है. अपने साथ डिसइंफेक्टेंट वाइप्स रखें. कमरे में सबसे ज़्यादा छुए जाने वाले सभी जगहों को सैनिटाइज़ करें
source scoopwoop