IPL 2021: This time you will miss these players

इस आईपीएल में कई बड़े नाम नहीं करेंगे शिरकत

Indian Premier League 2021 के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी बवाल मचाने के लिए तैयार हैं, उन्हें खेलते देखने के लिए क्रिकेट फ़ैन्स से भी ज़्यादा इंतज़ार नहीं हो रहा.

ऑक्शन के बाद से खिलाड़ियों और फ़ैंस की बेताबी IPL के लिए बढ़ती जा रही है.लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें हम इस IPL में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.

इनमें से कुछ खिलाड़ियो को चोट लगी हुई है, तो कुछ अपने देश की टीम की तरफ से सीरीज़ खेलने में व्यस्त होंगे, तो कुछ ऐसे भी हैं, जो नेशनल ड्यूटी निभाने के कारण IPL टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे.

डेविड वॉर्नर

पहला नाम है डेविड वॉर्नर का जी हा अपने सही सुना ऑस्ट्रेलिया के ओपनर और सनराइज़र्स के पूर्व कप्तान का इस बार IPL खेलना काफ़ी मुश्किल लग रहा है. उन्हें ग्रोइंग इंजरी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें 6 से 9 महीनों तक आराम की सलाह दी गई है. ऐसे में उनका IPL 2021 में खेलना मुश्किल लग रहा है.

कोंटन डिकॉक
quanton decock
quanton decock

दूसरा नाम है कोंटन डिकॉक जी हा अपने सही सुना मुंबई से बैंगलूरू टीम में शामिल हुए डी कॉक IPL के शुरू के मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्हें अपनी घरेलू सीरीज़ खेलनी है. इसकी लिस्ट में साऊथ अफ़्रीका के कई खिलाड़ियों के भी नाम हैं. जिनमें कगिशो रबाडा, फ़ैफ़ ड्यूप्लिसिस, एंरिच, डेविड मिलर, जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
mustafizur rahman
mustafizur rahman

तीसरे खिलाड़ी है बांग्लादेश के स्टार बोलर मुस्ताफ़िज़ुर रहमान राजस्थान रॉयल्स के लिए चुने गए रहमान को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सीरीज़ खेलनी है, जिस कारण वो इस IPL में राजस्थान टीम की तरफ़ से खेलते नहीं दिखेंगे. रहमान से बताया कि देश के लिए खेलना गर्व की बात होती है और नेशन से ज़रूरी कुछ और नहीं. उन्होंने अपने न खेलने की जानकारी राजस्थान को दे दी है. राजस्थान ने रहमान को ऑक्शन के दौरान 1 करोड़ में खरीदा था.

शेन वॉटसन
shane watson
shane watson

अगला नाम है शेन वॉटसन का ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे शेन वॉटसन आईपीएल 2021 में दिखाई नहीं देंगे. हालांकि, आईपीएल 2020 के समाप्त होते ही शेन वॉटसन ने ऐलान कर दिया था कि वो सभी प्रकार के क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं, इसके बाद ही तय हो गया था कि शेन वॉटसन अब आईपीएल भी नहीं खेलेंगे.

डेल स्टेन
dale steyn
dale steyn

अफ्रीका के कई स्टार खिलाड़ियों के साथ डेल स्टेन भी इस साल डेल स्टेन दक्षिण अफ़्रीका के दिग्गज गेंदबाज माने जाते हैं. दुनियाभर के बल्लेबाजों में उनका ख़ौफ़ रहता है. आईपीएल 2020 में वो विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB के लिए खेले थे, लेकिन उन्हें कुछ ही मैच खेलने के लिए मिले थे.

वे अपनी टीम के लिए तीन ही मैच खेल पाए थे और उसमें भी एक ही विकेट उन्हें मिला था. इसके बाद से ही डेल स्टेन के आईपीएल के भविष्य पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन इससे पहले कि टीमें रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करें, डेल स्टेन ने ख़ुद ही अपना नाम इस आईपीएल से वापस ले लिया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *