Indian Women Hockey Team first time enter in olympic semi finals

टोक्यों ओलंपिक में भारत के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी पीवी सिंधु  के ब्रान्ज मेडल जीतने पर आई है. वहीं, भारतीय हॉकी टीम  4 दशक के बाद ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. वहीं, भारत की महिला हॉकी टीम ने कमाल करते हुए विश्व की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइऩल में जगह बना ली है.   

भारत की बेहतरीन धावक दुती चंद है. आज चक्का फेंक के फाइनल में कमलप्रीत कौर  का फाइनल आज खेला जाना है. कमलप्रीत कौर से मेडल की उम्मीद बंध गई है. घुड़सवारी में फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग व्यक्तिगत क्वालीफायर में उतरने वाले हैं.

निशानेबाजी में संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन में अपनी किस्मत आज आजमाने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *