Independent candidate Sunaina Manjeet Antil got full support from public in Jagdishpur

निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना मनजीत अंतिल आज जगदीशपुर निवासियों के बीच गई और किया चुनावी प्रचार

सोनीपत के नगर निगम चुनाव को लेकर हर प्रत्याशी की तैयारी जोरों पर है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी कुछ कम तैयारी नहीं कर रहे. इसी बीच बात करें वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना मनजीत अंतिल की तो आपको बता दें जनता का भरपूर समर्थन इन्हें मिल रहा है.

डोर टू डोर लोगों से वोटों की अपील करते हुए जनता इनका पूरा साथ दे रही है.आज जगदीशपुर में डोर टू डोर करते हुए अनेकों लोगों ने साथ मिलकर घर घर जाकर वोटों की अपील की और जनता ने इन्हें पूरा समर्थन दिया.

निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना मनजीत अंतिल
निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना मनजीत अंतिल

मीडिया से रूबरू होते हुए सुनैना मनजीत अंतिल ने कहा कि अगर जनता
मुझे आशीर्वाद देकर पार्षद बनाती है तो मैं जनता की हर समस्याओं का समय समय पर हल निकालूंगी चाहे वह समस्या सीवर की हो या गंदी सड़क की, गरीब लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर भी खुलेगा और इसी के साथ ही जो बूढ़ी माताएं हैं उनकी पेंशन समय-समय पर बनेगी.

सुनैना मनजीत अंतिल के पति मनजीत मुकीमपुर का कहना है कि अब समय आ गया है वार्ड नंबर 9 के बदलाव का बात जगदीशपुर की हो या राठधना की हो या हो जाट जोशी की नरेंद्र नगर से लेकर पटेल नगर तक गली गली हर मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट होगी.

अच्छी सड़कें होगी और सीवर की वजह से मेरे किसी भाई और बहनों को परेशानी नहीं होगी….

पिछले कुछ वर्षों से लगातार गंदी सड़क और सीवर के ओवरफ्लो की वजह से जनता काफी परेशान है…

मै सभी जनता के बीच में यह वादा करता हूं कि अगर आप सब अपना आशीर्वाद देकर सुनैना मनजीत अंतिल को पार्षद बनाकर निगम भेजते हैं…तो हम अच्छी सड़कों के साथ साथ सीवर की हर समस्याओं को दूर करेंगे..

निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना मनजीत अंतिल
निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना मनजीत अंतिल

हर चौराहों पर सीसीटीवी होंगे…अगर अच्छी सड़कें होगी तो आपके वाहन की जो एक लाइफ है वह भी ज्यादा होगी वाहन जल्दी खराब नहीं होंगे….गरीब बच्चों के लिए इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई की सुविधा होगी…

यह आपके बेटे, भाई मनजीत मुकीमपुर का आप सब से वादा है आपका एक वोट वार्ड नंबर 9 के बदलाव की ओर.


और भाई अगर जनता की बात करें तो जनता अपना भरपूर समर्थन निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना मनजीत अंतिल को दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *