Independent candidate Sunaina Antil made many promises to the public from ward number 9

हरियाणा के सोनीपत में नगर निगम के चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है और वही बात करें वार्ड नंबर 9 से तो निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना अंतिल चुनावी मैदान में है

सोनीपत में नगर निगम के चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है और वही बात करें वार्ड नंबर 9 से तो निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना अंतिल चुनावी मैदान में है.

जिन का चुनाव चिन्ह “हल” है | मीडिया से रूबरू होते हुए सुनैना अंतिल ने कहा कि अगर जनता उन्हें वार्ड नंबर 9 से पार्षद चुनती है तो वह हाउस टैक्स और बिजली बिल की समस्याओं का समय पर ही समाधान करेंगे.


इसी के साथ ही वृद्ध व विधवा महिलाओं की पेंशन की सौगात देंगे. मरीजो को कोई परेशानी ना हो इसलिए 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा भी दी जाएगी.

Independent candidate Sunaina Antil made many promises to the public from ward number 9
Independent candidate Sunaina Antil made many promises to the public from ward number 9

इसी के साथ ही उनका कहना है कि सड़क पर कोई दुर्घटना ना हो इसलिए अच्छी सड़कें और स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएगी. पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा और जगह-जगह वाटर कूलर भी लगवाए जाएंगे.

आपको बता दें पिछले काफी समय से लगातार सुनैना अंतिल और उनके पति मनजीत मुकीमपुर लगातार जनता से रूबरू हो रहे हैं और जनता की समस्याओं को भी सुन रहे हैं.

वही मनजीत मुकीमपुर का कहना है कि मैंने पिछले काफी समय से जनता की समस्याओं को समय-समय पर सुना और उनका हल भी निकाला और आगे अगर जनता अपना आशीर्वाद देकर पार्षद चुनती है तो वह जनता की सेवा यूं ही करते रहेंगे |

आपको बता दें हाउस टैक्स और खराब सड़क को लेकर वहां की जनता काफी परेशान है और इसी बीच सुनैना अंतिल ने अपने घोषणा पत्र में अच्छी सड़कें और हाउस टैक्स बिल की समस्याओं के समाधान को लेकर जो बात कही उससे जनता काफी खुश नजर आ रही है. अब देखना होगा कि 27 तारीख को जनता का कितना आशीर्वाद सुनैना अंतिल को मिलता है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *