in chamarajnagar karnataka 24 patients die at hospital

कर्नाटक के चामराजनगर में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की जान चली गई है. इनमें से 23 मृतक कोविड संक्रमित थे जबकि एक मरीज किसी अन्य बीमारी के कारण ऑक्सीजन पर आश्रित था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पड़ोस के जिले मैसूर से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, रविवार को यह सप्लाई किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई जिसकी वजह से ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया और मरीजों की मौत हो गई.

in chamarajnagar karnataka 24 patients die at hospital
in chamarajnagar karnataka 24 patients die at hospital

सरकार मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं अस्पताल के बाहर भारी संख्या में मृत मरीजों के परिजन एकत्रित हो गए हैं. लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

वहीं अब इस मामले पर सियासी घमासान भी शुरु हो गया है. कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने इस हादसे के लिए राज्य सरकार अनदेखी को कारण बताया है. उन्होंने ट्वीट कर रहा कि आपराधिक अनदेखी के कारण कर्नाटक में 24 लोगों की मौत हुई है.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर से सवाल पूछते हुए शिवकुमार ने लिखा कि क्यों सीएम और स्वास्थ्य मंत्री लगातार झूठ बोल रहे हैं कि राज्य के पास पर्याप्त ऑक्सीजन है, क्या किसी की कोई जवाबदेही ही नही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *