IIT bobay se graduate parag agarwal bane twitter CEO

भारतीय मूल के Parag Agrawal ने Twitter के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बन गए हैं. सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सह संस्थापक  (Jack Dorsey ने सीईओ पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

इसके बाद कंपनी के ‘बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स’ ने सर्वसम्मति से पराग अग्रवाल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर नियुक्त किया. इसके साथ ही पराग दुनिया की टॉप 500 कंपनियों के सबसे युवा CEO बन गए हैं.

parag agarwal
parag agarwal

जाने कौन हैं पराग अग्रवाल ?

parag agarwal
parag agarwal

पराग अग्रवाल मूल रूप से भारतीय हैं, लेकिन अब अमेरिकी नागरिक हैं. पराग का जन्म मुंबई में हुआ है. साल 2005 में उन्होंने ‘IIT बॉम्बे’ से बीटेक किया था. इसके बाद उन्होंने ‘स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी’ से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की.

इसके अलावा उन्होंने ‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी’ और ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ से भी पढ़ाई की है. ‘माइक्रोसॉफ्ट’ और ‘याहू’ जैसी बड़ी कंपनियों में काम करने के बाद पराग ने साल 2011 में ट्विटर ज्वॉइन किया था. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनने से पहले वो कंपनी में चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर (CTO) के पद पर कार्यरत थे.

1- पराग अग्रवाल ने आईआईटी-बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है. 

2- पराग ने साल 2011 में एडवर्टाइज़िंग इंजीनियर के तौर पर ट्विटर ज्वाइन की थी. इसके तुरंत बाद कंपनी ने उन्हें ‘Eminent Software Engineer’ घोषित किया था.  

3- साल 2017 में ट्विटर ने पराग अग्रवाल को अपना चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर (CTO) नियुक्त किया था.

4- पराग अग्रवाल ने मुंबई के ‘परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय’ नंबर 4 से स्कूली पढ़ाई की है.  

5- पराग अग्रवाल ने साल 2001 में तुर्की में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड’ में गोल्ड मेडल जीता था.

पराग अग्रवाल के पिता ‘एटॉमिक एनर्जी संस्थान’ में सीनियर ऑफ़िसर रह चुके हैं, जबकि मां रिटायर्ड स्कूल टीचर हैं.

पराग अग्रवाल से पहले भारतीय मूल के कई लोग दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी के सीईओ बन चुके हैं. इनमें गूगल (सुंदर पिचई), माइक्रोसॉफ़्ट (सत्या नडेला), एडोबे (शांतनु नारायण) और आईबीएम (अरविंद कृष्णा) शामिल हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *