ias officer shares hilarious story of a pic with husband

महिला IAS अधिकारी चांदनी चंद्रन ने ट्विटर पर अपनी एक दिलचस्प कहानी लोगों के साथ शेयर की है. साल 2016 में IAS अधिकारी चांदनी चंद्रन उन हजारों उम्मीदवारों में से एक थीं, जो सिविल सेवा परीक्षा 2015 में शामिल हुए थे और अपने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे.

रिजल्ट आने से पहले उन्हें काफी स्ट्रेस हो रहा था, जिसे कम करने के लिए  वो अपने बॉयफ्रेंड अरुण सुदर्शन के साथ वॉक पर निकल गई थीं. बता दें कि अरुण सुदर्शन अब उनके पति हैं. उन्होंने लिखा, “10 मई 2016 का समय था. सिविल सेवा परीक्षा 2015 के परिणाम आने वाले थे और मैं स्ट्रेस कम करने के लिए अरुण सुदर्शन के साथ घूम रही थी.” 

 चांदनी चंद्रन ने उस साल तो नहीं लेकिन अगले साल यूपीएससी परीक्षा पास की. चांदनी चंद्रन 2017 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. वह वर्तमान में कंचनपुर, उत्तरी त्रिपुरा के उप-मंडल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी स्टोरी को याद करते हुए बताया कि उस वर्ष उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा को पास नहीं किया था,

लेकिन फिर भी उनकी तस्वीर एक समाचार पत्र में UPSC टॉपर्स की तस्वीरों के साथ छपी हुई थी. 

“रिजल्ट के अगले दिन अखबार में टॉपर्स की तस्वीरें भरी हुई थी और TOI ने हमारी यह तस्वीर भी छाप दी थी.” तस्वीर में वह उस समय अपने बायफ्रेंड सुदर्शन ( जो अब पति हैं)  के साथ बारिश में चलते हुए दिखाई दे रही हैं.

उसके बाद अरुण ने ToI को फोन किया और शिकायत की क्योंकि तब हमारी शादी नहीं हुई थी.” तस्वीर में कुछ नहीं था, जिसके लिए उन्होंने शिकायत की.  उन्हें यह डर था कि इस तरह की तस्वीरें घर पर अजीब बातचीत पैदा कर देती हैं.

आगे उन्होंने यह भी बताया कि अब उन्हें उस तस्वीर के बारे में क्यों याद आया और इसको लेकर ट्वीट क्यों किया. उन्होंने लिखा, “मैंने कर दिखाया और हमने शादी कर ली.” उनके पति ने फोटोग्राफर राकेश नायर से संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें तस्वीर भेज दी. इसके लिए उन्होंने फोटोग्राफर का शुक्रिया भी अदा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *