Government will be serious about safety soon all cars will be required in Dual Airbag

राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक ड्राफ़्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बाद से आगे की दोनों सीट्स पर Airbag होना ज़रूरी हो जाएगा

भारत में हर साल लाखों लोग सड़क हादसों मे अपनी जान गवा देते है इसी लिए सरकार कार चलाने और उसमें बैठे लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कार में दोनों फ्रंट एयरबैग की अनिवार्य करने पर विचार कर रही है.

राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक ड्राफ़्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बाद से आगे की दोनों सीट्स पर Airbag होना ज़रूरी हो जाएगा
राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक ड्राफ़्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बाद से आगे की दोनों सीट्स पर Airbag होना ज़रूरी हो जाएगा

इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक ड्राफ़्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बाद से आगे की दोनों सीट्स पर Airbag होना ज़रूरी हो जाएगा. इसके बाद किसी दुर्घटना में नुकसान को कम किया जा सकता है.

अभी के नियम देखे जाए तो, कार में सिर्फ़ ड्राइविंग सीट में Airbag अनिवार्य है. हालांकि, महंगी गाड़ियों में अभी भी आगे की दोनों सीटों पर Airbag होता है मगर शुरुआती रेंज की कारों में ये सुविधा नहीं मिलती. अगर नया नियम आ जाता है तो ऐसी कारों की सुरक्षा बढ़ जायेगी. और दोनों साइड एरबैग मिलेगा.

राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक ड्राफ़्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बाद से आगे की दोनों सीट्स पर Airbag होना ज़रूरी हो जाएगा
राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक ड्राफ़्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बाद से आगे की दोनों सीट्स पर Airbag होना ज़रूरी हो जाएगा

दुर्घटना होने पर सबसे ज़्यादा ख़तरा आगे बैठे हुए इंसान और ड्राइवर को ही होता है. इस नियम का उद्देश्य यही है कि शुरुआती रेंज की कारों को ज़्यादा सुरक्षित बनाया जाए. भारत में सड़क दुर्घटना मौत का प्रमुख कारण है. 2019 में कुल 4 लाख 80 हज़ार दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1 लाख 51 हज़ार लोगोंने अपनी जान गवाई.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *