Good news: 100 samples of Ghazipur mandi have no symptoms of bird flu

दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी से जालंधर भेजे गए 100 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. इसका मतलब है कि इन सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.

देश के कई राज्यों में सामने आ चुके Bird Flu के मामलों को लेकर अब दिल्ली के लिए एक राहत की खबर है.

राजधानी के एनिमल हसबैंडरी विभाग के मुताबिक, दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी से जालंधर भेजे गए 100 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. इसका मतलब है कि इन सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.

bird flu
bird flu

दिल्ली के संजय झील में बर्ड फ्लू की पुष्टि से पहले गाजीपुर मंडी से रैंडम सैंपल जालंधर भेजे गए थे, हालांकि अब भी एनिमल हसबैंडरी विभाग की टीम अलर्ट पर है और अलग-अलग इलाकों से रैंडम सैंपल जुटा रही है.

दिल्ली में कौवों और बत्तखों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के तीन दिन बाद ये परिणाम आए हैं. कौवों और बत्तखों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद दिल्ली सरकार ने बीते सोमवार शहर के बाहर से लाए जाने वाले प्रसंस्कृत एवं पैकेटबंद चिकन की बिक्री पर रोक लगा दी थी.

bird flu
bird flu

सरकार ने एहतियात के तौर पर 10 दिन के लिए पोल्ट्री बाजार भी बंद कर दिया था. पशुपालन इकाई के वरिष्ठ अधिकारी राकेश सिंह ने कहा, ‘‘बुधवार को 104 नमूनों के परिणाम आए.

इनमें 100 नमूने गाजीपुर मंडी में 35 पोल्ट्री पक्षियों के थे. सभी नमूनों के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने कहा, इसका अर्थ यह हुआ कि दिल्ली में पोल्ट्री पक्षियों में एवियन इंफ्लूएंजा नहीं फैला है. सिंह ने बताया कि इसके अलावा, बगुलों के चार नमूने हस्तसाल पार्क से लिए गए थे और इनमें संक्रमण की पुष्टि होने की आशंका है.

गौरतलब है कि दिल्ली में बर्ड फ्लू की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने दुकानों और रेस्तरां के पोल्ट्री या प्रसंस्कृत ”चिकन” बेचने तथा रखने पर बुधवार को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *