gazipur border se hatne lage barricade

दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर रखे अवरोधक गुरुवार से हटाना शुरू कर दिया है, जहां किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में 11 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में सड़क के एक रास्ते को खोल दिया जाएगा.

गुरुवार को खबर आई थी कि टिकरी बॉर्डर पर लगाए गए अवरोधक को हटाया जा रहा है जबकि शुक्रवार को जानकारी मिली कि गाजीपुर बॉर्डर पर भी पुलिस बैरिकेड हटा रही है. इससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

टिकरी बॉर्डर पर एक तरफ का रास्ता खुल गया है. पुलिस गाजीपुर बार्डर पर किसानों के धरना प्रदर्शन वाले स्थान पर लगे बैरिकेडिंग को हटा रही है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दिल्ली वाले रास्ते के बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली गेट के नीचे के बैरियर भी हटाए जा रहे हैं, लेकिन रास्ता अभी नहीं खुल रहा है. 

राकेश टिकैत पहले ही कह चुके हैं कि एक तरफ का रास्ता खोलने से उनको कोई आपत्ति नहीं है.

पुलिस अधिकारी ने बताया, “सरकार की तरफ़ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं.”

टिकरी बॉर्डर पर आठ में से चार स्तर के अवरोधक हटा लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सीमेंट के अवरोधक अब भी वहां हैं और यात्रियों की आवाजाही के लिए सड़क बंद है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में टिकरी बॉर्डर पर जेसीबी मशीनों को अवरोधक हटाते देखा जा सकता है.

gazipur border se hatne lage barricade
gazipur border se hatne lage barricade

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *