बॉलीवुड में सफल फिल्मों की जब भी बात होती है उसमे गदर का नाम भी आता है. यह फिल्म साल 2001 में रिलीज की गई थी. खास बात यह है कि 19 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी. Sunny Deol का तारा सिंह और Ameesha Patel का सकीना का किरदार दिलों में उतर गया.
आया गदर 2 के सेट से फोटो हुआ वायरल
वहीं बताते चलें कि अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने को तैयार है. एक्ट्रेस Ameesha Patel ने फिल्म सेट से एक तस्वीर शेयर की है. जो शेयर करते ही वायरल हो गई है.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि अमीषा ऑरेंज सूट में दिख रही हैं वहीं सनी देओल लाल रंग के कुर्ते पायजामें में नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस तस्वीर पर फैंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस Ameesha Patel काफी लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. पिछली बार उन्हें बिग बॉस के सीजन 13 में बतौर गेस्ट देखा गया था. वहीं अमीषा की अखिरी फिल्म की बात करें को ‘भैयाजी सुपरहिट’ में वे नजर आईं थीं.