दिल्ली में पेट्रोल सस्ता हो गया है. केजरीवाल सरकार ने बुधवार को जनता को राहत देते हुए पेट्रोल पर लगने वाले वैट में कटौती कर दी है, जिससे कि पेट्रोल यहां 8 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
आज सुबह ही ऐसी जानकारी मिल रही थी कि दिल्ली में पेट्रोल सस्ता हो सकता है. आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक थी. चर्चा थी कि केजरीवाल सरकार इस बैठकत में पेट्रोल पर VAT घटाने पर फैसला ले सकती है.
जानकारी है कि सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है, जिससे कि पेट्रोल राजधानी के पेट्रोल पंपों पर आठ रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा.
ये नए रेट आज आधी रात से लागू हो जाएंगे. इस कटौती के बाद से दिल्ली में पेट्रोल अब 95.97 रुपये प्रति लीटर बिकेगा. अभी तक इसकी कीमत 103.97 रुपये चल रही थी.