farmers tell delhi haryana up police clearly tractor march will happen for sure in delhi

किसान संगठनों और दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच आज हुई बैठक. जिसमे किसानों ने कहा वो हर हाल में दिल्ली के आउटर रिंग रोड में Tractor Rally निकालेंगे.

किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है. इसी मुद्दे पर किसान संगठनों और दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच आज बैठक हुई. बैठक में किसानों ने साफ कह दिया है कि वो हर हाल में दिल्ली के आउटर रिंग रोड में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.

इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि वो गणतंत्र दिवस को देखते हुए आउटर रिंग रोड में ट्रैक्टर रैली की इजाजत नहीं दे सकते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि किसान KMP हाईवे पर अपना ट्रैक्टर मार्च निकालें. गणतंत्र दिवस को देखते हुए ट्रैक्टर मार्च को सुरक्षा देने में कठिनाई होगी.

farmers tell delhi haryana up police clearly tractor march will happen for sure in delhi
farmers tell delhi haryana up police clearly tractor march will happen for sure in delhi

नए कृषि कानूनों पर पर्दशन को रोकने के लिए बुधवार को हुई 10वें दौर की बैठक में केंद्र सरकार ने थोड़ी नरमी दिखाई और कानूनों को 1.5 साल के लिए निलंबित रखने का प्रस्ताव दिया.

सरकार ने किसान संगठनों और सरकार के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त समिति गठित करने का भी प्रस्ताव दिया है लेकिन किसान नेताओं ने इसे तत्काल स्वीकार नहीं किया है. और उन्होंने कहा कि वे आपसी चर्चा के बाद केंद्र के समक्ष अपनी राय रखेंगे.

किसान नेता आज केंद्र सरकार के इसी प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. 11वें दौर की वार्ता अब 22 जनवरी को होगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *