fake website offering covid vaccine for 4000 to 6000

फैक वेबसाईट पर 4 से 6 हज़ार रुपए में बिक रही है नक़ली कोरोना वैक्सीन.

कोरोना ने दुनिया को बदल कर रख दिया पर एक चीज को कोरोना भी नहीं बदल पाया धोखा और कालाबाज़ारी जी है. अब कोरोना वैक्सीन को ले कर कालाबाज़ारी स्टार्ट हो गई है. फैक वेबसाईट पर 4 से 6 हज़ार रुपए में बिक रही है नक़ली कोरोना वैक्सीन.

और इसको बेचने वाली वेबसाइट हू-ब-हू आपको असली सरकारी वेबसाइट जैसी ही दिखेगी. वेबसाइट बनाने वाले लोगों ने उसकी थीम तक कॉपी कर ली है.

बस ध्यान देने वाली बात ये है कि इस नकली वेबसाइट में आपको वैक्सीन ख़रीदने के लिए अपॉइंटमेंट लेने का कॉलम भी है. जबकि असली वेबसाइट में ऐसी कोई बात नहीं लिखी है.

दरअसल भारत सरकार और स्वास्थ विभाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि कोरोना की नकली वैक्सीन ऑनलाइन बेची जा रही है और इससे बच कर रहने की बात कही गई है.

हालांकि अभी तक इसे किसने बनाया ये बात सामने नहीं आई है और साइबर सेल के लोग इसके बारे में जानकारी निकालने में जुटे हैं.

नकली कोरोना वैक्सीन सिर्फ़ हमारे देश में सामने आई है, बल्कि चीन, स्विज़रलैंड जैसे कई देशों में नकली वैक्सीन का कारोबार चल रहा है. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *