every month pakistan's isi used to send rs 50000 to army personnel

सेना जासूसी केस में कई अहम खुलासे हुए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सेना का गिरफ्तार नायक परमजीत 6 मोबाइल इस्तेमाल करता था. ये 6 मोबाइल फोन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के भेजे गए पैसे से खरीदे गए थे.

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि परमजीत साल 2018 से हबीबुर्रहमान के जरिये ISI के लिए काम कर रहा था, इसके लिए उसे हर महीने ISI से हर महीने 50 हजार मिलते थे।  ये सारा पैसा हर महीने परमजीत की बहन के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया जाता था.

कोर्ट से क्राइम ब्रांच को परमजीत की 9 दिन की रिमांड मिली है. पूछताछ में क्राइम ब्रांच को जरूरी लगा तो वह हबीबुर्रहमान और परमजीत को पोखरण और आगरा भी लेकर जाएगी.

परमजीत और हबीबुर्रहमान से कई घण्टे मिलिट्री इंटेलिजेंस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ भी की. दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP क्राइम प्रवीर रंजन ने कहा था कि क्राइम ब्रांच ने ऐसे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जो सेना के दस्तावेजों को दूसरे देशों को जासूसों के जरिए भेज रहे थे.

हबीबुर्रहमान और परमजीत
हबीबुर्रहमान और परमजीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *