Demand to 'unlock' Bollywood arose as the corona cases in Mumbai decreased

मुंबई में रोजाना कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. कोरोना के आंकड़ों में गिरावट के साथ ही राज्य सरकार ने कुछ क्षेत्रों में कोरोना से संबंधित पाबंदियां कम की हैं. इस बीच मुंबई में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब बॉलीवुड को भी अनलॉक करने की मांग उठ रही है.

बॉलीवुड की सबसे बड़ी संस्थाओं में से एक FWICE ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर शूटिंग शुरु करने की इजाजत देने की मांग की है. फेडरेशन का दावा है कि फिल्म, टेलीविजन और वेब सीरीज से जुड़े लाखों लोगों की आय पर चोट लगी है.

कोरोना की दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन के चलते कलाकार, डायरेक्टर, तकनीशियन सभी प्रभावित हुए हैं. शूटिंग बंद होने से कई सिनेमा जगत से जुड़े कई कर्मियों पर भूखे मरने की नौबत आ गई है. मजबूरन कई प्रोड्यूसर अन्य राज्यों में जाकर शूटिंग कर रहें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *