दिल्ली के टिहरी बॉर्डर स्थित किसान प्रदर्शन स्थल पर पुलिस की ओर से लगाए गए अवरोधकों को हटाया जा रहा है.जल्द ही ट्रैफिक के लिए यह रास्ता खुल सकता है. यह रास्ता खुलने से लोगों को राहत की सांस मिलेगी.दिल्ली पुलिस ने टिकरी बार्डर पर एक carriageway खोला.
दिल्ली पुलिस और हरियाणा प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह रास्ता खोला गया है. हालांकि अभी किसानों के मंच के पास की बैरीकेड नहीं हटाई गई हैं, इसलिए ट्रैफ़िक अभी शुरू नहीं हुआ है. पुलिस ने कीलें और बैरीकेड हटा दिए हैं.
पूरी तरह रास्ता साफ़ करने में दो दिन का वक्त लगेगा. पिछले साल नवंबर माह में जब कृषि कानूनों के विरोध में किसान राजधानी के चारों और विभिन्न सीमाओं पर एकत्रित हुए थे तो पुलिस ने बड़े बैरिकेड्स, मोटी कीले और कंक्रीट ब्लॉक की मदद से रास्ता ब्लॉक कर दिया है.
किसानों को राजधानी में प्रविष्ट होने से रोकने के लिए ऐसा किया गया था. सरकार के समर्थकों की ओर से विरोध प्रदर्शन को लेकर किसानों पर निशाना साधा गया था. उनका कहना था कि दिल्ली में कई स्थानों पर हाईवे ब्लॉक है और इस कारण लोगों को आने-जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरी तरफ, किसानों की ओर से इस माह की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट में बताया गया था कि उनकी ओर से नहीं बल्कि पुलिस की ओर से यह रास्ते ब्लॉक किए गए हैं.इसके साथ ही दिल्ली से झज्जर का एक तरफ का रास्ता भी कल खुल सकता है.
झज्जर के एसपी के अनुसार, इस मामले को लेकर कल एक बैठक भी झज्जर पुलिस और दिल्ली पुलिस के बीच हो सकती है. वैसे, झज्झर से दिल्ली वाला रास्ता कुछ दिन बाद खोला जा सकता है क्योंकि ये रास्ता किसानों के टेंट की वजह से संकरा है. एक डिटेल ट्रैफिक योजना पर काम हो रहा है.