Coronavirus की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ देश के विभिन्न राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चल रही है. कोरोना के मामलों में कमी के मद्देनजर पाबंदियों में ढील दी जा रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी एक नवंबर से सिनेमा घर, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 100 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ चल सकेंगे. अभी तक इन्हें 50 प्रतिशत सीटिंग क्षमता के साथ चलाने की इजाजत थी. इसके साथ ही शादी-ब्याह और अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे.
पहले इन कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकते थे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने सिमेनाघरों और मल्टीप्लेक्स को खोलने के साथ ही दिल्ली में सभी अधिकृत साप्ताहिक बाजारों को भी एक नवंबर से दोबारा खोलने की अनुमति प्रदान की है.
साथ ही बैंक्वेट हॉल में बैठकों और सम्मेलन की भी इजाजत दी गई है. डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा कि सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्स के मालिक मानक संचालन प्रक्रिया के सख्त अनुपालन के लिए जिम्मेदार होंगे और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए यह सुनिश्चित करेंगे.
प्राधिकरण ने कहा कि किसी भी तरह का उल्लंघन पाए जाने पर मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर अप्रैल में लॉकडाउन लगाया था, जिसके साथ ही सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को बंद कर दिया गया था.
बाद में जुलाई के आखिरी सप्ताह में इन्हें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई थी.