delhi main petrol 107 ke paar

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. तेल के दामों के रोजाना नए रिकॉर्ड बनाने से आम आदमी को महंगाई की मार सता रही है. पेट्रोल-डीजल में शनिवार (23 अक्टूबर) को लगातार चौथे दिन इजाफा किया.

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के भाव में क्रमश: 35-35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. बढ़ोतरी के बाद राजधानी में पेट्रोल 107 रुपये के पार निकल गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, ताजा वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.97 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.

देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

क्या हैं आज के ताजा भाव

दिल्ली: पेट्रोल – ₹107.24 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.97 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹113.12 प्रति लीटर; डीजल – ₹104.00 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹107.78 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.08 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –104.22 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹100.25 प्रति लीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *