delhi lockdown all shops open from 10 am to 8 pm

मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने अनलॉक में और रियायतों का ऐलान किया. दिल्ली में अब दुकानें सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी. दिल्ली सरकार  द्वारा आज जारी गाइडलाइंस में कई रियायतों का ऐलान किया गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर इसी तरह से संक्रमण के मामले कम होते रहे तो सभी की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आ जाएगी. यह एक बहुत बड़ी त्रासदी का समय है और हम सबको मिलकर इसका सामना करना है.

दिल्ली के बाजार, मॉल के लिए ऑड-इवन व्यवस्था को हटा दिया गया है. अब सभी बाजारों और मॉल में सभी दुकानें एक साथ खुल सकेंगी. ये सिर्फ एक हफ़्ते के ट्रायल बेसिस पर ऐसा किया जाएगा. अगर कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी. समय सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक का ही रहेगा.

दिल्ली अनलॉक में आज मिली रियायत के बाद सैलून व रेस्टोरेंट भी खुल सकेंगे, लेकिन सीटिंग कैपेसिटी सिर्फ 50% होगी. साप्ताहिक बाजार को भी खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन केवल एक साप्ताहिक बाजार प्रति म्युनिसिपल जोन प्रति दिन खुल सकेगा. धार्मिक स्थल खुल सकते हैं, लेकिन किसी भी श्रद्धालु को वहां आने की इजाजत नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *