deadpool fame ryan reynolds praises ranveer singh

मार्वल की एक्शन फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन का दुनियाभर मे बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है और अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन इस उत्साह को और बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, डेडपूल स्टार रयान रेनॉल्ड्स ने रणवीर सिंह की जमकर तारीफ की और उन्हें अमेजिंग और फनी बताया. साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह की फिटनेस पर भी कमेंट किया. जब उनसे पूछा गया कि मौका मिलने पर वे किस बॉलीवुड स्टार के साथ काम करना चाहेंगे?

इस सवाल के जवाब में डेडपूल स्टार रयान रेनॉल्ड्स ने कहा, “मुझे भी पता नहीं है. लेकिन रणवीर सिंह अमेजिंग हैं. उन्होंने डेडपूल में आवाज भी दी है. वो बहुत मजेदार भी हैं.

इस वीडियो पर लोगों के भी जमकर रिएक्शन और कमेंट देखने को मिल रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/C9FEpSXtSaB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

जरा सोचिए अगर रयान रेनॉल्ड्स और रणवीर सिंह एक साथ मिलकर कोई फिल्म बनाते हैं, तो वह फैन्स के लिए कितना अद्भुत पल होगा. 

deadpool fame ryan reynolds praises ranveer singh
deadpool fame ryan reynolds praises ranveer singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *