Congress government falls in Puducherry, CM Narayanasamy resigns

सोमवार को पुदुच्चेरी सरकार ने अपना बहुमत खो दिया है.

पुदुच्चेरी में कांग्रेस-DMK की गठबंधन सरकार ने सत्ता खो दी है. दरअसल सोमवार को विश्वास मत होना था लेकिन मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इसके पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया, जिसके बाद पुदुच्चेरी विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया है कि नारायणसामी सरकार ने यहां बहुमत खो दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते कई विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की सरकार संकट में आ गई थी. रविवार को भी दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था,

जिसके बाद वी नारायणसामी के पास बस 11 विधायकों का साथ रह गया था, बल्कि विपक्षी दलों के पास कुल 14 विधायक थे.पुडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी.

नारायणसामी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था. विपक्ष के सत्तारूढ़ कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के बहुमत खोने का दावा करने के बाद राज्यपाल ने यह निर्देश दिया था.

वी नारायणसामी बार-बार दावा कर रहे थे कि उनके पास बहुमत है. उन्होंने सदन में तक कहा कि उनके पास बहुमत है, लेकिन वोटिंग से पहले वो वॉकआउट कर गए. 

आपको बता दें कि कांग्रेस के विधायक के. लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के विधायक वेंकटेशन के रविवार को इस्तीफा देने के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई है,

जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक थे. इससी को देखते हुए CM नारायणसामी ने दिया इस्तीफा दे दिया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *