भारी जनसमर्थन, गाजे-बाजे और उल्लास के साथ बरोदा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मंत्री किरण चौधरी समेत कांग्रेस के तमाम विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इंदुराज नरवाल ने टिकट के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद किया और भारी बहुमत से जीत का दावा किया।

congress candidate induraj narwal filed nomination for baroda by election
congress candidate induraj narwal filed nomination for baroda by election

इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा की जनता की मांग पर कांग्रेस ने एक आम किसान परिवार के बेटे व आम वर्कर को टिकट दिया है।

हुड्डा ने कहा कि हलके की जनता इस बार स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग कर रही थी।पिछले चुनाव के दौरान ही उन्होंने अपने बड़े भाई स्वर्गीय श्री कृष्ण हुड्डा की मौजूदगी में जनता को आगामी चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने का वादा किया था।

congress candidate induraj narwal filed nomination for baroda by election
congress candidate induraj narwal filed nomination for baroda by election

दुर्भाग्यवश श्री कृष्ण हुड्डा के निधन की वजह से बरोदा में उपचुनाव हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने वादे को पूरा करते हुए स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दिया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सिर्फ एक विधायक बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि बरोदा के मान-सम्मान और हरियाणा के भविष्य की लड़ाई है।

congress candidate induraj narwal filed nomination for baroda by election
congress candidate induraj narwal filed nomination for baroda by election

सत्ता के घमंड में चूर बीजेपी-जेजेपी सरकार के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में कांग्रेस आम आदमी, किसान और मजदूर के साथ खड़ी है।

बरोदा से जब किसान परिवार का बेटा इन्दुराज नरवाल, बीजेपी और उसके डमी उम्मीदवारों को मात देकर विधानसभा पहुंचेगा तो पूरे हरियाणा में इसका बड़ा संदेश जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *