comedian munawar faruqui first video after coming out of jail

‘मेरा ख्व़ाब जगेगा मेरी नींद भरी आंखों में आंख लगेगी तो कभी थाम लेना हाथ मेरेताज चढ़ेगा सिर महल बनेगा कभी लिखना रुके तो दोनों काट देना हाथ मेरे’

जेल से रिहा होने के बाद मुनव्वर का पहला वीडियो आया है. हालांकि, वीडियो शुरू होते ही समझ आ गया, मुनव्वर कॉमेडी नहीं छोड़ रहे हैं, बल्कि वो इस वीडियो में बता रहे हैं, आखिर उन्होंने कॉमेडी को चुना क्यों हैं.

‘मेरा ख्व़ाब जगेगा मेरी नींद भरी आंखों में आंख लगेगी तो कभी थाम लेना हाथ मेरेताज चढ़ेगा सिर महल बनेगा कभी लिखना रुके तो दोनों काट देना हाथ मेरे’

ये शब्द मुनव्वर फ़ारूकी के उस वीडियो के हैं, जिसे अपलोड करने से पहले उन्होंने कॉमेडी छोड़ने की बात कही थी.

मुनव्वर फ़ारूकी पिछले 1 महीने से जेल में बंद थे

दरअसल मुनव्वर फ़ारूकी पिछले 1 महीने से जेल में बंद थे कुछ दिन पहले ही उनको जमानत मिली है. उन पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक जोक करने के आरोप था.

जेल से बाहर आने के बाद मुनव्वर फ़ारूकी का पहला विडिओ आया है जिसमे उन्होंने कहा ‘मैंने कभी नहीं चाहा कि किसी का दिल दुखा दूं. मैंने लोगों को हंसाना चुना.’ 

आगे विडिओ में उन्होंने बहुत अच्छी बात बोली उन्होंने कहा, पहले लोग इंटरनेट पर दोस्त बनाने आते थे और अब लोग दुश्मन बनाने आते हैं. ऐसे दुश्मन जो आपको जानते तक नहीं है. और उस इंसान के लिए दुश्मन बना रहे जो आपको नहीं जानता.

इससी बात को आगे बड़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम किसी चीज़ को बैन करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर हो रही नफ़रत को बैन क्यों नहीं करते. लोग बिना सोचे-समझे घंटों एक-दूसरे से बहस करते हैं. लड़ते हैं. गालियां देते हैं. हम ऐसा क्यों कर रहे?

‘इस भेड़चाल का कोई भी शिकार हो सकता है. मैं शिकार तो नहीं हुआ. मुझे तो सिर्फ़ खरोंच आई और वो भी उस चीज़ की वजह से, जो मैंने की तक नहीं थी.’

वीडियो के आखिर में मुनव्वर ने ये साफ़ कर दिया कि वो कॉमेडी नहीं छोड़ रहे हैं. वो कॉमेडी जीते हैं और कॉमेडी की वजह से ही वो ज़िंदा हैं.

उन्होंने कहा कि हर कलाकार को ये चुनौती नहीं मिलती. मुझे मिली है तो करके दिखाएंगे. इस विडिओ को 24 घंटे भी नहीं हुए है ओर अब तक 13 लाख लोग देख चुके है.

ये है वो विडिओ

 

सोशल मीडिया पर भी लोग कर रहे मुनव्वर को सपोर्ट

 

https://twitter.com/igx_king/status/1360678294765539330?s=20

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *