Comedian Munawar Farooqui moves Madhya Pradesh High Court for bail

न्यायिक मजिस्ट्रेट अमन सिंह भूरिया ने फ़ारुक़ी की न्यायिक हिरासत को 27 जनवरी तक बढ़ाया था.

हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों के आरोप में गिरफ़्तार कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारुक़ी ने जमानत पर रिहाई के लिए मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की ओर रुख़ किया है.

फ़ारूक़ी पिछले एक हफ़्ते से मध्यप्रदेश की केंद्रीय जेल में बंद हैं.  मुनव्वर फ़ारुक़ी की ओर से मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर पीठ में पेश जमानत याचिका पर सुनवाई की संभावित तिथि 15 जनवरी तय की गई है.

इससे पहले ज़िला अदालत के एक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और एक सत्र न्यायाधीश फ़ारुक़ी की जमानत अर्ज़ियां ख़ारिज कर चुके हैं. बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट अमन सिंह भूरिया ने फ़ारुक़ी की न्यायिक हिरासत को 27 जनवरी तक बढ़ाया था.

Comedian Munawar Farooqui moves Madhya Pradesh High Court for bail
Comedian Munawar Farooqui moves Madhya Pradesh High Court for bail

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश भाजपा के स्थानीय भाजपा विधायक एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर पुलिस ने 1 जनवरी को कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारुक़ी व उसके 4 साथियों को गिरफ़्तार किया था.

विधायक पुत्र का आरोप था कि फ़ारुक़ी ने एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी-देवताओं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गोधरा कांड को लेकर अभद्र टिप्पणियां की थीं.

Comedian Munawar Farooqui
Comedian Munawar Farooqui

बता दें कि ज़िला अदालत में फ़ारुक़ी की जमानत याचिका पर बहस के दौरान अभियोजन ने प्राथमिकी के इस आरोप पर ज़ोर दिया था कि इंदौर के एक कैफ़े में 1 जनवरी को आयोजित हास्य कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं का भद्दा मजाक उड़ाया गया था

और ये कार्यक्रम अश्लीलता से भरा था. हैरानी की बात ये थी कि इसके दर्शकों में नाबालिग लड़के-लड़कियां भी शामिल थे. इस मामले में फ़ारुक़ी के वकील की ओर से दलील दी गई थी कि प्राथमिकी में कॉमेडियन के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप सरासर अस्पष्ट हैं.

उनके ख़िलाफ़ राजनीतिक दबाव के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *