cm arvind kejriwal calls an emergency meeting on rising covid 19 cases

पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में करीब 3000 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद सीएम ने आपात बैठक बुलाने का फैसला किया है.

कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में करीब 3000 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद सीएम ने आपात बैठक बुलाने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार कुछ इलाकों में कड़े प्रतिबंध लागू करने पर फैसला ले सकती है.

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “कल दिल्ली में 536 पॉजिटिव केस आए थे और पॉजिटिविटी रेट 0.66 फ़ीसदी थी.

दिल्ली में केसेज अभी 500 के आस-पास चल रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.6-0.7 फीसदी के करीब है. पिछले 2 महीने से पॉजिटिविटी रेट 1 फ़ीसदी से भी नीचे है.

फिर भी दिल्ली सरकार लोगों को सतर्क रहने के लिए बोल रही है, मास्क का प्रयोग करने के लिए हम बोल रहे हैं, लापरवाह होने की जरूरत नहीं है.

हमने आदेश दिया है कि सख्ती बरती जाए और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए.”जैन ने कहा, “दिल्ली का सिचुएशन दूसरे राज्यों और शहरों की तुलना में काफी कंट्रोल में है.

महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी 19.3 फीसदी, पंजाब में 5.96 फीसदी, मध्य प्रदेश में 4.89 फ़ीसदी, केरल में 3.59 फीसदी, हरियाणा में 2.88 फीसदी और गुजरात में 1.92 फीसदी है.

लोगों को लगता है कि दिल्ली की स्थिति भी दूसरे राज्यों जैसी हो गई, लेकिन ऐसा नहीं है. काफी कंट्रोल में है, लेकिन फिर भी मैं कहूंगा कि सतर्क रहना सबसे जरूरी है. “

पीएम मोदी की मीटिंग और टेस्टिंग पर उन्होंने कहा, “दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट हो रहा है. कल 80 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए, देश का जो एवरेज है, उससे 5 गुना ज्यादा हम टेस्ट कर रहे हैं. तभी तो इतने ज्यादा नंबर आ रहे हैं.

अगर देश के एवरेज में टेस्ट करें, तो नंबर 100 से नीचे आ जाएंगे.” उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वालों के जरिए दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं. जैन ने कहा, “दिल्ली वाले दूसरे राज्यों में भी जाकर आ रहे हैं और फिर वे पॉजिटिव निकल रहे हैं, जो दिल्ली का रहने वाला है, वह कहीं ना कहीं बाहर जाएगा ही.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *