cannabis is now officially a medicine 27 countries voted in favor

UN में वोटिंग के आधार पर भांग को दवाई की मान्यता

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भांग को एक ड्रग्स के रूप में देखा जाता है, हिंदू धर्म की मान्याताओं के अनुसार हम भांग को महाशिवरात्रि के दिन शिवजी पर चढ़ाते हैं और उसका सेवन भी करते हैं.

cannabis
cannabis

अब WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएन के विशेषज्ञों ने भांग को दवाई की मान्यता दे दी है, पर अभी भी इसके गैर मेडिकल इस्तेमाल पर रोक लगी रहेगी.

संयुक्त राष्ट्र के Commission for Narcotic Drugs ने भांग को हेरोईन जैसे ख़तरनाक ड्रग्स की लिस्ट से हटा लिया है.

cannabis
cannabis

भांग को ख़तरनाक ड्रग्स की लिस्ट से हटाए जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने मतदान कराया था. इस मतदान में 27 देशों ने भांग के पक्ष में और 25 देशों ने इसके ख़िलाफ़ मतदान किया.

अमेरिका और ब्रिटेन ने पक्ष में मतदान किया. वहीं भारत, पाकिस्‍तान, नाइजीरिया और रूस ने इसके खिलाफ़ मतदान किया.

cannabis
cannabis

यूएन के इस फ़ैसले के बाद भांग से बनी दवाओं के इस्तेमाल और इसके साइंटिफ़िक रिसर्च दोनों में काफ़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है. 

भांग को दवा की मान्यता मिलने पर लोगों की राय

source scoopwoop

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *