हरियाणा : सोनीपत में बज चुका है चुनावी बिगुल कई वार्ड में है काटे की टक्कर
हरियाणा के सोनीपत में नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. मेयर प्रत्याशी से लेकर पार्षद प्रत्याशी लगातार जनता से रूबरू हो रहे हैं.
इस बीच बात करें वार्ड नंबर 15 से पार्षद पद पर चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी अतुल जैन की तो वह पहले भी पूर्व में पार्षद रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में उन्होंने हर समस्या का समाधान निकाला.
सड़क, पानी और सीवर जैसी समस्याओं को लेकर कभी जनता को परेशान नहीं होने दिया और एक बार फिर अब वार्ड नंबर 15 से बीजेपी पार्टी से पार्षद पद पर चुनाव लड़ने के लिए चुनावी मैदान में है और एक बार फिर जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं
मीडिया से रूबरू होते हुए अतुल जैन ने कहा कि अगर इस बार भी जनता मुझे आशीर्वाद देकर पार्षद बनाती है तो आगे भी इसी तरह जनता की सेवा में लगे रहेंगे. सड़क , पानी, सीवर और कैमरे जैसी सभी अच्छी सुविधाएं जनता को दी जाएगी.
उनका कहना है कि जनता सीवर से काफी परेशान रहती है तो इस बार भी सीवर के लिए अच्छा प्लान लाया जाएगा जिससे जनता को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में हर जगह स्ट्रीट लाइट लगवाई ताकि सड़क दुर्घटना कम हो.
इसी के साथ ही कहा कि महिला सुरक्षा के लिए महिला थाना भी बनाया गया है ताकि महिलाओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. आपको बता दें पिछले काफी दिनों से अतुल जैन लगातार जनता से रूबरू हो रहे और उसी के साथ ही काफी वादे भी कर रहे हैं कि वह आने वाले समय में वार्ड नंबर 15 को स्वच्छ, साफ और सुंदर बनाएंगे ताकि जनता का जो विश्वास है वह हमेशा कायम रहे.