ICC Men’s T20 World Cup 2021 में भारत-पाक मुकाबले के बाद से सोशल मीडिया पर माहौल गरमाया हुआ है. दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी एक दूसरे पर तंज कसने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को अपना निशाना बनाया था.
दरअसल उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद हरभजन सिंह को निशाना बनाते हुए एक वीडियो शेयर कर कहा था, ‘हां भज्जी.. हरभजन सिंह वाक ओवर लेना है..ले लो ना..अच्छा चलो..क्या कर सकते हैं..रिलैक्स यार..एंजॉय करो आज का दिन और बर्दाश्त करो.’
इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सवाल करते हुए पूछा था, ‘कहां हो यार हरभजन सिंह?’ इसके साथ उन्होंने सर्चिंग की इमोजी लगाई थी.
सोशल मीडिया पर हुए इस वार्तालाप के बाद दोनों खिलाड़ी बीते 26 अक्टूबर को ऑनलाइन एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए. इस दौरान शोएब अख्तर ने हरभजन से माफी मांगी और उनसे कहा कि अगली बार टेक्स्ट नहीं कॉल करेंगे. इसके अलावा उन्होंने करोड़ो भारतीयों का दिल तोड़ने पर भी अफसोस जताया.