बचपन से हम सभी को घर के बड़े और स्कूल के टीचर यही सिखाते हैं कि अपनी हैंड राइटिंग सुधारो. इसके लिए हम लोग बचपन मे पिटे भी बहुत है. लेकिन, ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के एक शख्स ने इस बात को हमेशा अनदेखा किया और अपनी लिखावट को सुधारने पर कभी ध्यान नहीं दिया.
जिसका खामियाज़ा उसे बड़े होकर भुगतना पड़ा. जब वो एक बैंक को लूटने की अपनी बड़ी साजिश में नाकामयाब हो गया. वो भी अपनी खराब लिखावट की वजह से. हेस्टिंग्स में सेंट लियोनार्ड्स के निवासी एलन स्लेटरी ने शायद सोचा था कि 18 मार्च को ईस्टबोर्न में एक बैंक में से कुछ सौ पाउंड चुरा लेंगे और इसके लिए उन्होंने वहां के कर्मचारी को एक धमकी भरा नोट थमा दिया.
लेकिन, कर्मचारी एलन स्लेटरी की लिखावट को नहीं समझ सका और इसलिए उसने उनकी धमकी पर गौर ही नहीं किया. इसलिए स्लेट्री के पास खाली हाथ लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
26 मार्च को स्लैट्री ने अपने शहर के ही एक दूसरे बैंक में फिर से चोरी की योजना बनाई. इस बार उसने अपनी लिखावट को सुधार लिया था. उसने अपने हाथ से लिखा नोट पकड़ाया और कैशियर से पैसे मांगे. स्लैट्री वहां से 3300 डॉलर ले जाने में कामयाब हुआ था.